बाल झड़ना किसी को पसंद नहीं होता, पर आज के समय में गलत खान-पान और चिंतन की वजह से अपने बालों का काफी नुकसान करते जा रहे है, लोग । तो आज के इस लेख में हम बाल न झड़े इसके लिए एक रामबाण इलाज ले कर आए है तो चलिए शुरुआत करते है आज के लेखन की।
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है ?
हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या है, ये किस काम आती है। हम इसके बारे में बात करेंगे ;
- हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी हमे गंजेपन की समस्या से निजात दिलवाने में सहायक सिद्ध होती है। इसलिए इस सर्जरी का चुनाव किया जाता है।
- हेयर ट्रांसप्लांट वो सर्जिकल मैथड है, जिसके तहत सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल हैं, वहां से बाल लेकर उस एरिया में लगा दिया जाता है, जहां बाल नहीं है। इस पूरी प्रक्रिया में आठ से दस हफ्ते का समय लगता है और इस सर्जरी को अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा मुकम्मल किया जाता है।
गंजेपन का कारण क्या है ?
इसके निम्न कारण है,उत्तरदायी ;
- आहार में कमी गंजेपन के कारण को दर्शाती है।
- तनाव का उत्पन होना।
- किसी गंभीर बीमारी से जूझना
- विटामिन की कमी का होना।
- अत्यधिक दवाइयों का सेवन करना।
- तरह-तरह के शैम्पू का इस्तेमाल करना इत्यादि।
लुधियाना में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की मदद से गंजेपन की समस्या से पाए हमेशा के लिए निजात।
हेयर ट्रांसप्लांट के कितने प्रकार है ?
हेयर ट्रांसप्लांट के मुख्य दो प्रकार है ;
- पहला स्लिट ग्राफ्ट।
- दूसरा माइक्रोग्राफ्ट।
उपचार क्या है, झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने का ?
इसके उपचार काफी सहायक है, झड़ते बालों की समस्या से निजात दिलवाने में ;
- झड़ते बालों की समस्या से निजात दिलवाने में इसकी कुछ दवाइया जोकि सर्जन आपको लेने के लिए बोलता है।
- बालों के प्रत्यारोपण में जहा आपके बाल घने आते है, वहा से उस चमड़ी को थोड़ा सा निकाल कर, जहा बाल बिल्कुल भी नहीं आ रहे वहा लगाया जाता है।
- विग और हेयरपीस को जरूर आजमाना चाहिए, अगर मेडिकल उपचार इस प्रक्रिया में काम न करे। और साथ ही इस प्रक्रिया में पैसे भी कम लगते है।
- इसके इलावा आप हेयर ट्रांसप्लांट के लिए इसकी सर्जरी का उपयोग भी कर सकते है। जैसे फॉलिक्यूलर यूनिट स्ट्रीप सर्जरी, फॉलिक्यूलर यूनिट एक्सट्रैक्शन।
- अब बात करे फॉलिक्यूलर यूनिट स्ट्रीप सर्जरी की तो इसमें सर्जन आपके सिर में कुछ बालों को फिट करता है और फिर छेद की मदद से बालों की ग्राफ्टिंग करता है। इस प्रक्रिया में आपके सिर के कुछ ही हिस्सों में बालों को लगाया जाता है। बात करे इस सर्जरी की तो इसमें लागत भी काफी कम आती है।
- फॉलिक्यूलर यूनिट एक्सट्रैक्शन में आपके पूरे बालों में छेद किया जाता है और फिर बालों को फिट किया जाता है। इस प्रक्रिया में खर्चा ज्यादा लगता है।
यदि इस सर्जरी का उपचार करवा के अपने झड़ते बालों की समस्या से आप निजात पाना चाहते है, तो आज ही प्रोफाइल फोर्टे हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर से सम्पर्क करे। क्युकि इस सेंटर में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषो के बालों की सर्जरी भी काफी अच्छे से की जाती है।